
नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में महिला चिकित्सक की जली हुई बॉडी की डीएनए रिपोर्ट सामने आई है।
डेड बॉडी का डीएनए मृतका के परिजनों से मेल खा रहा है। आपको बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गैंगरेप के बाद हत्या ने पूरे देश को अंदर से झकझोर कर रख दिया है।
वहीं, पुलिस ने वारदात के 9 दिनों के भीतर ही सभी आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है।
क्या है DNA रिपोर्ट में
एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के अनुसार गुरुवार को महिला पशु चिकित्सक की की डीएनए रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट से साबित होता है कि जली हुई लाश किसी और की नहीं, बल्कि महिला चिकित्सक की ही थी।
लाश का डीएनए उनके परिवारवालों से मैच भी कर रहा है।
इसके साथ ही डीएनए रिपोर्ट से यह खुलासा भी हो गया है कि घटना स्थल पर पाए गए सेमिनल के दाग उन्हीं चार अपरोधियों के हैं।
क्या है मामला
इस वारदात को हैदराबाद के साइबराबाद टोल प्लाजा के पास अंजाम दिया गया था। यहां एक महिला की अधजली लाश बरामद की गई थी। महिला की पहचान एक पशु चिकित्सक के रूप में हुई थी।
पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उसके साथ सामूहिक बलात्कार के बाद की गई थी। दरिंदों ने महिला चिकित्सक बॉडी को पेट्रोल से जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोहम्मद पाशा, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में की थी।
Updated on:
13 Dec 2019 11:19 am
Published on:
13 Dec 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
