12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में हॉस्पिटल में महिला से वार्ड बॉय करता रहा रेप, देखता रहा होम गार्ड

हैदराबाद में एक हॉस्पिटल के वार्ड बॉय पर महिला पेशेंट के साथ रेप करने का आरोप है। होम गार्ड भी इस दौरान मौजूद था।

2 min read
Google source verification
rape

नई दिल्ली। हैदराबाद के उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल के एक वार्ड बॉय और हॉस्पिटल में तैनात होम गार्ड पर बुधवार को महिला मरीज से रेप करने का आरोप लगा है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि वार्ड बॉय पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। जबकि होम गार्ड पर आरोप है कि वह यह सब देखता रहा।

लिव-इन को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, कहा-शादी लायक उम्र नहीं तो साथ रह सकते हैं नाबालिग कपल

वार्ड बॉय ने कुबूला जुर्म

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी वार्ड बॉय ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। वहीं, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि जिस महिला के साथ रेप हुआ वह पहले अपने पति के दुर्व्यवहार की शिकायत करने पुलिस स्टेशन आई थी। इस दौरान पुलिस ने महिला को इलाज के लिए उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल भेज दिया।

इलाज कराने गई थी महिला

हॉस्पिटल आने के बाद महिला का इलाज भी हुआ, लेकिन इलाज कराने के बाद पीड़िता हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित वेटिंग हॉल में बैठी हुई थी। इसी दौरान आरोपी वार्ड बॉय वहां पहुंचा और महिला को अपने साथ हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर ले गया। यहां वह महिला को एक कमरें में ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया।

पाक पीएम का गैरजिम्मेदाराना बयान, कहा- 'ऐलियन कराएंगे चुनाव'

आरोपी ने दी धमकी

इसके बाद आरोपी ने महिला को किसी से कुछ न बताने की धमकी दी। आरोपी ने महिला को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने किसी को भी इस बारे में बताया तो उसे इसका बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा।

होम गर्ड देखता रहा सब कुछ

बता दें कि जिस समय महिला के साथ रेप हो रहा था, उस समय हॉस्पिटल में तैनात होम गार्ड भी वहीं मौजद था और वह वहां खड़ा सब कुछ देखता रहा। उसने महिला को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया किया। आरोपी वार्ड बॉय के साथ होम गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।