12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना: होटल में चल रहा था अवैध काम, पुलिस ने हिरासत में लिए पांच जोड़े

पटना में पुलिस ने एक होटल से पांच लड़के और लड़कियों को इस हालत में पकड़ा।

2 min read
Google source verification
patna

पटना: होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने हिरासत में लिए पांच जोड़े

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भांड़ा फोड़ किया। ये सेक्स रैकेट एक होटल में चल रहा था। पुलिस ने होटल में से पांच लड़की और आर पांच लड़कों को गिरफ्तार किया। वहीं, होटल के मैनेजर को भी पुलिस ने केस दर्ज कर हिरास्त में ले लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें-रुपए की गिरावट पर जेटली की गजब दलील- घबराने की बात नहीं, दुनियाभर में मजबूत हुआ डॉलर

पुलिस को मिली थी गुप्त सुचना

पुलिस के मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के मेगा पैलेस होटल में अवैध काम चल रहा है। सूचना के आधार पर पटना एसपी वर्मा रोड पर स्थित मेगा पैलेस होटल में छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान उन्हें वहां से 5 लड़के और 5 लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। वहीं, एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सभी संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पकड़े गए लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है।

एक आईडी पर दिए गई थे कई रूम

एएसपी ने बताया कि पकड़े गए लड़के और लड़कियों को देख कर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है वे स्टूडेंट हैं। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला की कई लोगों को एक ही आईडी पर रूम दिया जा रहा था। यही नहीं प्रेमी जोड़ों के लिए होटल में अलग से इंतजाम था।

यह भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की मान्‍यता पहुंचा दिल्‍ली हाईकोर्ट में, शिवसेना ने लगाई याचिका

ज्यादा किराया लेकर दिया जाता है ऐसे जोड़ों को कमरा

आपको बताया कि होटल में ज्यादा किराया लेकर ऐसे जोड़ों को रूम दिए जाते हैं। वहीं, जब पता चला कि पुलिस छापेमारी कर रही है तो वहां मौजूद कई जोड़े भाग निकले। एएसपी अनिल कुमार ने मुताबिक कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल मेगा पैलेस में कुछ लोग अवैध तरीके से रुके हैं। सूचना के बाद पुलिस ने यह छापेमारी की।