28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर में बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, तस्कर के घर से 7 kg हेराइन, 2 करोड़ कैश और हथियार जब्त

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों ने आज एक बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जवानों ने पुंछ जिले के कुख्यात ड्रग तस्कर रफी लाला के घर पर छापेमारी कर 7 किलो हेराइन, दो करोड़ कैश हथियार और अन्य सामान बरामद किए।

2 min read
Google source verification
jammu_kashmir_drugs.jpg

Indian army recovered 2 Crores Cash, 7kg Narcotics recovered in Jammu Kashmir

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में बीते कुछ समय से ड्रग्स तस्करी के मामलों में तेजी आई है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा पर ड्रग्स, हथियार, कैश आदि गिराए जाने के कई मामले सामने आए है। यहां ड्रग्स तस्करी और आतंकी गतिविधियां साथ-साथ की जाती है। इस नापाक साजिश को नाकाम करने में भारतीय जवानों को बड़ा कामयाबी मिली। भारतीय जवानों ने पुंछ जिले के कुख्यात ड्रग तस्कर रफी लाला के घर छापेमारी कर दो करोड़ रुपए कैश, हथियार और करोड़ों रुपए के हेराइन जब्त किए। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई। लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी शनिवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक मादक पदार्थ तस्कर के घर से सात किलोग्राम हेरोइन, दो करोड़ रुपये की नकदी, 15 हजार डॉलर और एक पिस्तौल बरामद की गई है।


जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में है रफी लाला-


एडीजीपी (जम्मू), मुकेश सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार देर शाम सीमावर्ती जिले पुंछ में एक बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। यह बरामदगी कुख्यात ड्रग पेडलर रफी धाना उर्फ 'रफी लाला' के घर से की गई, जिसे हाल ही में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था। वह पुंछ जिले के मंडी क्षेत्र के धन्ना दोइयां गांव के रहने वाले हैं।


15 हजार डॉलर और हथियार भी हुए जब्त-

पुंछ पुलिस ने राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और सीआरपीएफ के कर्मियों के साथ विशेष सूचना पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ड्रग पेडलर के घर पर छापा मारा। इसमें सात किलो हेरोइन, दो करोड़ रुपये से अधिक नकद, 15,000 डॉलर बरामद हुए। और एक मैगजीन के साथ एक पिस्टल, पिस्टल के 10 राउंड और सेल्फ लोडिंग राइफल के सात राउंड बरामद हुआ।


मजिस्ट्रेट और प्रमुख नागरिकों की मौजूदगी में तलाशी जारी-


एडीजीपी ने कहा, मजिस्ट्रेट और प्रमुख नागरिकों की मौजूदगी में अभी भी तलाशी चल रही है। पंजाब स्थित नशीले पदार्थों के तस्करों के साथ इस मॉड्यूल की सांठगांठ की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी रिपोर्ट आई हैं कि एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) से तस्करी कर पंजाब में तस्करी की जा रही।


बरामद कैश के स्रोत का पता लगा रही पुलिस-

पुलिस नकदी के स्रोत और उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिनके लिए यह पैसा था। सिंह ने कहा कि पुंछ जिले के मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। रफी लाला के घर से बरामद कैश, हेराइन, हथियार और अन्य सामानों की तस्वीर न्यूज एजेंसी एएनआई ने पोस्ट की है।

यह भी पढ़ें - भारत ने UNHRC में पाकिस्तान को जबरदस्त लताड़ा, कहा-जम्मू-कश्मीर हमारा था और रहेगा

Story Loader