चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपए का चूना लगाने वालों की टोल नाकों पर पड़ताल
– वेयर हाउस से चने की 430 बोरी चोरी का मामला
– सदर थाना क्षेत्र के गांव मसरूहवाला की घटना
हनुमानगढ़. चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपए के चना चोरी मामले में सदर थाना पुलिस हाइवे स्थित टोल नाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा घटनास्थल से निकलने वाले अन्य रास्तों पर लगे कैमरों की जानकारी लेकर भी उनके फुटेज जांचने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब तक अज्ञात चोरों के संबंध में पुलिस को कुछ सुराग नहीं लग सका है। इस संबंध में गुरुवार देर शाम सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। सदर थाना क्षेत्र के गांव मसरूहवाला स्थित निजी वेयर हाउस पर बुधवार देर रात वारदात को अंजाम दिया गया। गुरुवार सुबह जब वेयर हाउस के अन्य कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो घटना का पता लगा। चौकीदार को कमरे से बाहर निकाल कर उससे घटना की जानकारी ली तथा पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में सदर थाने में अज्ञात 10-12 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार मोहम्मद जावेद काजी पुत्र लियाकत अली काजी निवासी वार्ड सात पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर हाल कलस्टर इंचार्ज ऑपरेशन नेशनल ब्लक हैंडलिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड ने रिपोर्ट दी कि उनकी कंपनी ने मसरूहवाला स्थित वेयर हाउस में चने की बोरियों का स्टॉक किया हुआ है। वहां निगरानी के लिए चौकीदार भी रखा हुआ है। बुधवार देर रात ट्रक लेकर अज्ञात जने वेयर हाउस पर आए। चौकीदार कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसको मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया तथा उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद आराम से ट्रक में चने की 430 बोरियां लोड की तथा रफ्फूचक्कर हो गए। पीलीबंगा निवासी व्यापारी ने यहां वेयर हाउस किराए पर लेकर चने का स्टॉक कर रखा था।