
दिल्ली को दहलाने की योजना को अंजाम देने में जुटा यूसुफ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर अपने मंसूबे में विफल रहा आईएसआईएस ने नए सिरे से दिल्ली को दलहाने की एक साजिश रची थी। इस पर अमल करने से पहले योजना को अंजाम देने में जुटा संदग्धि आईएसआईएस आतंकी यूसुफ को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात गिरफ्तार कर लिया। इसे दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
2 आईईडी और एक पिस्टल बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने संदिग्ध आतंकी यूसुफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11:30 बजे धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रिज रोड के पास दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल टीम की यूसुफ की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। यूसुफ के पास से पुलिस ने 2 आईईडी बम और एक पिस्टल बरामद की है।
दिल्ली पुलिस जांच एजेंसी के मुताबिक दिल्ली में एक खास इलाके को टारगेट करने के लिए आईएसआईएस ने भेजा था। हालांकि इसका टारगेट क्या था अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है। पूछताछ के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आतंकी की सूचना पर दिल्ली से बाहर स्पेशल टीम की ऑपेरशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक आंतकी ने दिल्ली में कई जगह पर रेकी की थी। वह लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग के साथ दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था। आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली में कुछ जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
Updated on:
22 Aug 2020 01:48 pm
Published on:
22 Aug 2020 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
