नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के सजगीरपोरा में आतंकवादियों ने एक बार फिर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला बोल दिया। आतंकियों के इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया। दोनों को इलाज के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
10 दिन पहले भी आतंकियों ने बोला था हमला आपको बता दें कि 26/11 मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर भी आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया था। श्रीनगर के एचएमटी के पास आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया था, जिसमें सेना के 2 जवान राणा मंडोल और जिआउल हक शहीद हो गए। हमलावर मारूति कार में सवार थे और इनकी संख्या 3 थी। इस घटना के बारे में आईजी विजय कुमार ने बताया था कि रूटीन ड्यूटी के दौरान 3 आतंकियों ने अचानक से उनपर फायरिंग कर दी थी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे।
Hindi News / Crime / Jammu-Kashmir : श्रीनगर आतंकी हमले में 1 पुलिसकर्मी सहित 2 घायल, सर्च ऑपरेशन जारी