
सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नागरोटा बन टोल प्लाजा इलाके में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने नगरोटा बन टोल प्लाजा के पास चार आतंकियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इसे आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
ट्रक में सवार होकर कश्मीर जा रहे थे आतंकी
अभी तक की जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के हुए मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। सेना का नगरोटा इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है। जनकारी के मुताबिक चारों आतंकवादी ट्रक में सवार होकर जम्मू से कश्मीर जा रहे थे आतंकवादी। नगरोटा बन टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया। सेना की गश्ती दल को देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना चारों आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सेना की ओर से ऑपरेशन जारी है। मारे आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
Updated on:
19 Nov 2020 08:22 am
Published on:
19 Nov 2020 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
