scriptJammu-Kashmir : सेना ने 6 महीने में मार गिराए 93 आतंकी, All Out Operation जारी | Jammu-Kashmir : Army Kills 93 Terrorists in 6 Months, All Out Operation Continues | Patrika News

Jammu-Kashmir : सेना ने 6 महीने में मार गिराए 93 आतंकी, All Out Operation जारी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2020 06:56:04 pm

Submitted by:

Dhirendra

 

सोमवार सुबह शोपियां मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर।
दो दिन में हिजबुल के 9 आतंकी मारे गए।
2 सप्ताह में सेना ने 22 आतंकियों का किया सफाया।

Indian Army

सोमवार सुबह शोपियां मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के शोपियां ( Shopian ) के पिंजौरा गांव में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जबकि पिछले दो दिनों में हिजबुल मुजाहिद्दीन ( Hizbul Mujahiddin ) के 9 आतंकी मारे गए हैं। इनमें हिजबुल के 3 टॉप कमांडर ( Top Commander ) लेवल के आतंकी भी हैं।
सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल ए सेन गुप्ता ने बताया कि शोपियां में सोमवार तड़के से चले 4 घंटे के ऑपरेशन में 4 आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों ( Terrorists ) को नागरिकों पर जुल्म करने, बाहरी मजदूरों को मारने, पुलिसकर्मियों का अपहरण करने, 2019 में ट्रक चालकों को परेशान करने जैसे कई मामले पहले से दर्ज थे।
Greater Noida : गैलेक्सी वेगा के पास नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत

मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान पिंजोरा निवासी उमर धोबी, वेहिल निवासी रईस खान, रेबन निवासी सकलैन अमीन और रकपोरा कपरां निवासी वकील अहमद के रूप में हुई है।
2 दिन में मारे बए 9 आतंकी

जेके के डीजीपी दिलबाग सिंह ( DGP Dilbag Singh ) ने बताया कि 2 दिन में सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए 9 आतंकियों में से 3 टॉप कमांडर लेवल के हैं। पिछले दो हफ्ते के अंदर 9 बड़े ऑपरेशन हुए जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गए जिनमें से 6 टॉप कमांडर हैं।
इन 22 आतंकियों में से 18 लोग साउथ कश्मीर के तीन जिलों पुलवामा, कुलगाम, शोपियां से थे। इसके अलावा एक आवंतीपोरा और राजौरी के पुंछ एरिया में 2 ऑपरेशन हुए जिसमें 3 आतंकी घुसपैठ करते मारे गए थे।
Border Dispute : भारत-चीन सैन्य कमांडरों के बीच अच्छे माहौल में बातचीत, शांति से मसला सुझलाने पर बनी सहमति

2020 में 93 आतंकी ढेर

आतंकियों के खिलाफ घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आऊट ( Operation All-Out ) के तहत 2020 के 6 महीनों के 36 अभियानों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षबलों ने 93 आतंकियों को मार गिराया है। मरने वालों में विभिन्न आतंकवादी संगठनों के टॉप कमांडर भी शामिल हैं। 2019 में इसी समयावधि में ये आंकड़ा 104 का था। जानकारी के मुताबिक 43 स्थानीय आतंकियों की बड़े आतंकी संगठनों में भर्ती हुई है।
ढेर हुए टॉप कमांडर

अब्दुल रहमान 3 जून, जैश कमांडर ताहिर अहमद भट 17 मई, हिज़्बुल कमांडर रियाज नायकू 6 मई, हिज़्बुल कमांडर हैदर 3 मई, लश्कर कमांडर सजाद नवाब डार 9 अप्रैल, जैश कमांडर अहमद भट 15 मार्च, लश्कर आतंकी कारी यासिर कश्मीर का जैश चीफ, हारून वानी हिज़्बुल कमांडर शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो