
जम्मू-कश्मीर: त्राल के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
नई दिल्ली। बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) से आ रही है। पुलवामा ( Pulwama ) के त्राल के जगंलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between terrorists and security forces) लगातार जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा जवानों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों के जानकारी मिली थी कि त्राल में कुछ आतंकी गश्त लगाए बैठे हैं, जो घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना मिलने पर भारतीय सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह इलाके में ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान नागबल वन क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में भारतीय सेना की ओर से फायरिंग की जारी है। फिलहाल, इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस मुठभेड़ को लेकर अभी ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
घाटी में लगातार जारी है मुठभेड़
वहीं, दूसरी ओर इस मुठभेड़ को लेकर कश्मीरी युवाओं और पुलिस के बीच त्राल के बस स्टैंड पर झड़प हो रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में घाटी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है। रविवार को शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अंसार गजवात-उल-हिंद के चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
जून AGH आतंकवादियों के साथ यह दूसरी मुठभेड़ थी। इससे पहले हाल ही में पुलवामा में हुई मुठभेड़ में इस नए आतंकी संगठन का कमांडर जाकिर मूसा मारा गया था। अनंतनाग में भी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया था।
गृह मंत्री अमित शाह का कश्मीर दौरा
यहां आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) आज से दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाने वाले हैं। शाह अमरनाथ यात्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वाले हैं। वहीं, खबर यह भी है कि गृह मंत्री शाह सेना के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे। लेकिन, उससे पहले इस मुठभेड़ से माहौल गरमा गया है।
Updated on:
26 Jun 2019 11:45 am
Published on:
26 Jun 2019 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
