
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से झारखंड के गढ़वा आ रही है पॉपुलर बस अहले सुबह जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर अन्नराज घाटी की खाई में गिर गई । हादसे में कई यात्री बस के नीचे दब गए। हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर राहत-बचाव का कार्य जारी
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया। यह खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। मदद के लिए आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को बाहर निकाला जा रहा है और पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है। अनुमान लागाया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
क्रेन की मदद से यात्रियों को निकाला जा रहा है बाहर
दबे यात्रियों को निकालने के लिए क्रेन की सहायता ली जा रही है। बस का शीशा तोड़कर भी घायल यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि, इस घटना को लेकर अभी तक आधाकिरक बयान नहीं आया है। साथ ही यह भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह हादसा कैसे हुआ है?
लेकिन, मौका-ए-वारदात को देखकर लोग सकते में पड़ गए। कई शवों को पहचाना भी मुश्किल हो रहा है। अभी तक शवों की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। फिलहाल, ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है और मामले की छानबीन जारी है।
Updated on:
25 Jun 2019 01:21 pm
Published on:
25 Jun 2019 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
