26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर: पत्थरबाजों ने की जवान की हत्या, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पत्थरबाजों ने सेना के एक जवान की हत्या की कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 26, 2018

Jawan Rajendra Singh

जम्मू कश्मीर: पत्थरबाजों ने की जवान की हत्या, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पत्थबाजों ने एकबार फिर कायरना हरकत को अंजाम दिया है। दक्षिणी कश्मीर के पिछले दो दिनों से सेना की ओर से लगातार चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियान से आतंकी ही नहीं बल्कि पत्थरबाज भी बौखला गए हैं। अनंतनाग में पत्थरबाजों के हमले के शिकार हुए भारतीय सेना की क्विक रिएक्शन टीम जवान राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को शहीद हो गए।

अनंतनाग में तैनात थे अनंतनाग

गुरुवार को राजेंद्र सिंह की सीमा संगठन के काफिले की सुरक्षा में तैनात थे। वे अपनी टीम के साथ अनंतनाग बाईपास के पास के काफिले के साथ गुजर रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को निशाना बना लिया। दर्जनों की संख्या में जुटे पत्थरबाजों ने इन गाड़ियों पर पत्थर फेंकने लगे। इसी दौरान एक पत्थर राजेंद्र सिंह के सिर पर आकर लग गई और वे बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन फानन में उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

दो साल पहले ही सेना में हुए थे भर्ती

शहीद जवान राजेंद्र सिंह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहालट के रहने वाले थे। दो साल पहले 2016 में ही वे भारतीय सेना में भर्ती हुए। राजेंद्र सिंह के शहादत की खबर सुनते पूरे गांव में कोहराम मच गया।