
Kannada actress Shweta Kumari gets judicial custody in drugs case
महाराष्ट्र। अभिनय की दुनिया में नाम कमाने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों के बीते कुछ महीने अच्छे नहीं रहे। खासकर तब से जब से सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में ड्रग एंगल निकलकर सामने आया है। उसके बाद से एनसीबी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ के हीरो और हिरोइन तक से पूछताछ कर ली है। वहीं अब तक तो कुछ नए केस भी सामने आ गए हैं। इस बार मामला कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री श्वेता कुमारी से जुड़ा हुआ है। ड्रग केस में मुंबई की एक अदालत ने उसे 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नड़ अभिनेत्री श्वेता कुमारी को मुंबई की एक अदालत ने ड्रग केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की ओर से 4 जनवरी को 400 ग्राम मेफेड्रोन नाम का ड्रग बरामद किया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही थी। बाद में मुंबई पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया।
Published on:
07 Jan 2021 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
