नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 03:16:25 pm
Prabhanhu Ranjan
Lingayat Math Sex Scandal: लिंगायत मठ सेक्स स्कैंडल का मामला और पेचींदा हो गया है। आज पुलिस ने लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू के खिलाफ दूसरे पॉक्सो मामले में नाबालिग पीड़िता की मां को गिरफ्तार किया है।
Lingayat Math Sex Scandal: कर्नाटक के लिंगायत मठ से जुड़ा सेक्स स्कैंडल का मामला अब और पेचींदा होता जा रहा है। आज पुलिस ने लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू के खिलाफ दूसरे पॉक्सो मामले में नाबालिग पीड़िता की मां को गिरफ्तार किया है। पहले संत पर नाबालिग बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आया था, लेकिन अब पुलिस जांच के बाद संत पर लगाया गया यह आरोप साजिश साबित हुआ है।