scriptkarnataka: Lingayat Math scandal Victim's Mother Arrested | लिंगायत मठ सेक्स स्कैंडलः नाबालिग पीड़िता की मां गिरफ्तार, संत को बदनाम करने की थी साजिश | Patrika News

लिंगायत मठ सेक्स स्कैंडलः नाबालिग पीड़िता की मां गिरफ्तार, संत को बदनाम करने की थी साजिश

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 03:16:25 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Lingayat Math Sex Scandal: लिंगायत मठ सेक्स स्कैंडल का मामला और पेचींदा हो गया है। आज पुलिस ने लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू के खिलाफ दूसरे पॉक्सो मामले में नाबालिग पीड़िता की मां को गिरफ्तार किया है।

lingayat_math_sex_scandal.jpg
Lingayat Math sex scandal news

Lingayat Math Sex Scandal: कर्नाटक के लिंगायत मठ से जुड़ा सेक्स स्कैंडल का मामला अब और पेचींदा होता जा रहा है। आज पुलिस ने लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू के खिलाफ दूसरे पॉक्सो मामले में नाबालिग पीड़िता की मां को गिरफ्तार किया है। पहले संत पर नाबालिग बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आया था, लेकिन अब पुलिस जांच के बाद संत पर लगाया गया यह आरोप साजिश साबित हुआ है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.