
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में सीजफायर उल्लघंन का सिलसिला जारी है। शनिवार को पाक सेना ने राज्य के पुंछ स्थित बालाकोट सेक्टर में फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पाकिस्तान सेना की गई ताबड़तोड़ फायरिंग की चपेट में तीन स्थानी बच्चे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से जख्मी बच्चों को नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया गया है। उधर, भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग कर पाक सेना को करारा जवाब दिया है।
कुलगाम में जवान शहीद
वहीं दूसरी जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार की शाम को आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की मानें तो इन आतंकवादियों ने कुलगाम के दमहाल हंजीपोरा क्षेत्र में पुलिस वाहन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी चालक सिपाही खुर्शीद अहमद की मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अफसर ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बल को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।
600 से अधिक बार सीजफायर उल्लघंन
इससे पहले केजी सेक्टर में पाक सेना ने गोलीबारी की थी, जिसमे एक जवान व पोर्टर की मौत हो गई थी। दरअसल सरला पोस्ट के पास कॉंस्टेबल टीके रेड्डी व पोर्टर मुहम्मद जाहिर खच्चर पर सामान लेकर जा रहे थे। तभी पाक सेना ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें सिपाही टीके रेड्डी शहीद व पोर्टर की मौत हो गई। गोलीबारी में सिपाही कैदार गोरी शंकर, सिपाही नितेश नरे, सिपाही रूप नार बाबा साहिब, नायक आर मुन्तपोंदी, सिपाही नरेंद्र कुमार व सेना का पोर्टर मुहम्मद इसाक घायल हो गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्धविराम का उल्लघंन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस साल पाकिस्तान की ओर से 600 से भी अधिक बार सीजफायर का उल्लघंन किया जा चुका है। हालांकि इस दौरान भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का उसे मुहंतोड़ जवाब दिया है।
Published on:
14 Oct 2017 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
