
पुलिस ने शुरू की रोड एक्सीडेंट की जांच।
नई दिल्ली। गुरुवार सुबह केरल के त्रिशूर में एक बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में नेशनल हाइवे पर सात वाहनों के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत की सूचना है। यह दर्दनाक हादसा त्रिशूर जिले के कुथिरन की है। कुथिरन में आज सु्छबह ह बजकर 45 मिनट पर लॉरी और कार सहित सात वाहनों के आपस में टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। घटना के बाद काफी संख्या संख्या में लोग जुट गए। लोगों की भीड़ की वजह से आवाजाही बाधित हुई।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया
बताया जा रहा है कि यह घटना सामान से भरे एक लॉरी का संतुलन बिगड़ने और सामन से आ रही कार से टकराने की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि लॉरी का ड्राइवर ब्रेक फेल होने की वजह से संतुलन खो बैठा और बड़ा हादसा हो गया। इस घटना के घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Updated on:
31 Dec 2020 09:57 am
Published on:
31 Dec 2020 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
