
बुराड़ी: घर में ललित का निकनैम था ‘काका’ और उसके पिता का ‘डैडी’, वो सब पर चलाता था रौब
नई दिल्ली। बुराड़ी मास सुसाइड मामले में नई जानकारी आने का सिलसिला जारी है। अब नई जानकारी यह सामने आई है कि इन मौतों का मास्टरमाइंड ललित को घर के लोग 'काका' कहते थे और उसके पिता को 'डैडी' कहकर बुलाते थे। इतना ही नहीं ललित का पूरे घर पर रौब चलता था। वो साफ शब्दों में सभी को चेतावनी देता रहता था कि मैं जैसा कहता हूं वैसा नहीं किया तो 'डैडी' से बोलकर सबकी क्लास लगवाऊंगा। उसकी इस धमकी की वजह से पूरा घर उसकी कोई बात नहीं टालता था।
ललित के फैसले से घर की हुई तरक्की
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस परिवार के मुखिया भोपाल सिंह की मौत के बाद से ही ललित के अंदर उसके पिता की 'आत्मा' आने लगी थी। ललित 11 साल से पिता की आत्मा आने के बाद पिता की आवाज में परिवार से बात करता था। उन्हें क्या फैसला लेना है, वो पिता की आत्मा आने के बाद ललित ही लेता था। घर के हर मसले में उसका निर्णय ही अंतिम फैसला होता था। परिवार के 11 सदस्यों को यकीन हो चुका था कि ललित के अंदर उसके पिता की आत्मा आ आती है। पिछले 11 साल में ललित ने पिता की आत्मा आने के बाद से उसने फैसले लिए उसकी वजह से परिवार की काफी तरक्की हुई। एक दुकान से तीन दुकान हो गईं। इसलिए उसपर सभी लोगों का भरोसा ज्यादा था।
तीन लोगों के हाथ खुले थे
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक यह परिवार बरगद की तपस्या करके अपने परिवार की खुशहाली के लिए यह पूजा कर रहा था जो सात दिन से चल रही थी। एक आत्मा को खुश करने के चक्कर में 11 लोगों की जान चली गई। इनमें से तीन भूपी, ललित और टीना के हाथ खुले हुए थे। क्राइम ब्रांच को भाटिया परिवार के घर से 11 रजिस्टर मिले हैं जिनमें मौत की पूरी कहानी सिलसिलेवार तरीके से लिखी हुई है। पुलिस ने बताया कि 2007 से यानि 11 साल से अपने पिता की आवाज निकाल रहा था। परिवार के 11 सदस्यों के अलावा किसी को यह बात पता नहीं थी।
टीना खरीदकर लाई फांसी की चुन्नी
फांसी लगाने के लिए जिस चुन्नी औ कपड़ों का इस्तेमाल हुआ, वो टीना और उसकी मां उसी दिन पास के ही बाजार से लाये थे। ललित के कहने पर ही वो लोग इसे खरीदने के लिए बाजार गए और वहां से चुन्नी खरीद लाए। वही चुन्नी सबके मौत का कारण बना।
Published on:
05 Jul 2018 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
