25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेजर की पत्नी शैलजा की आखिरी फेसबुक पोस्ट आई सामने, दोनों की नजदीकियों के मिले सबूत

दिल्ली पुलिस ने शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोप में मेजर निखिल हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jun 25, 2018

shailja dwivedi

shailja dwivedi

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इंडियन आर्मी के मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रविवार को दिल्ली पुलिस ने शैलजा की हत्या के आरोप में एक अन्य आर्मी ऑफिसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि दोनों के बीच लव अफेयर था और माना जा रहा है कि शैलजा की हत्या के पीछे अफेयर ही वजह हो सकती है। पूछताछ में अभी तक हांडा ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस बीच शैलजा की आखिरी फेसबुक पोस्ट भी सामने आई है।

हत्या से एक दिन पहले फेसबुक पर डाली थी ये पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, शैलजा मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ी हुईं थीं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। 35 साल की शैलजा मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी। फेसबुक पर मौत से एक दिन पहले अपने आखिरी पब्लिक पोस्ट में उन्होंने लिखा था- 'जब आपकी जिंदगी में काफी रंग भरे हों, फिर भी आपको यह याद रहना चाहिए कि चीजें ब्लैक एंड व्हाइट में आती हैं..' इस स्टेटस के साथ शैलजा ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सफेद कुर्ता पहना था। इसके साथ उन्होंने सफेद कुर्ते में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। शैलजा की आखिरी फेसबुक पोस्ट 22 जून को रात 10 बजकर 48 मिनट पर सामने आई है और अगले दिन उनकी हत्या कर दी गई।

6 महीने में दोनों के बीच हुई थी 3000 बार कॉल
इससे पहले शैलजा ने बीते 11 जून को फेसबुक की अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली थी। फोटो के साथ शैलजा ने लिखा था कि मेरे पास शायद बहुत खूबसूरत चेहरा नहीं है, लेकिन मैं मैं हूं। फेसबुक इंट्रो में शैलजा ने खुद की पहचान मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मोस्ट क्रिएटिव टाइटल विजेता के दौर पर जाहिर की थी। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में ये सामने आया है कि मेजर हांडा और शैलजा के बीच लव अफेयर था और वो शैलजा से शादी करना चाहता था। दोनों एक-दूसरे के इतना करीब थे कि बीते 6 महीने में आरोपी ने शैलजा को 3000 बार कॉल किया था।

शैलजा के पति को बर्दाश्त नहीं हुईं दोनों की नजदीकियां
शैलजा और हांडा 2015 से ही एक-दूसरे को जानते थे। शुरुआत तब हुई जब शैलजा के पति नागालैंड के दीमापुर में पोस्टेड थे। यहीं पर मेजर हांडा भी तैनात थे। पुलिस के मुताबिक, आधिकारिक कार्यक्रमों और अन्य सोशल इवेंट्स में दोनों की मुलाकात होने लगी। शैलजा और हांडा दीमापुर में पड़ोसी भी थे। हांडा वहां अकेले रहते थे। कहा जा रहा है कि जब 2 महीने पहले मेजर अमित परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए, तब से मेजर हांडा शैलजा से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।

उधर,दिल्ली पुलिस ने रविवार को यह भी दावा किया कि मेजर निखिल हांडा ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, हांडा ने कहा है कि जब शैलजा ने उसके साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आगे जारी रखने से इनकार कर दिया तब उसने हत्या कर दी।