11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Jihad: सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर अश्लील फोटो के दम पर इस गंदे काम को दिया अंजाम

Crime News: दो भाईयों ने नाम बदलकर इंस्टाग्राम पर दो सगी बहनों से पहले की दोस्त, फिर किया घिनौना काम, नाम पता चलने उड़ गए युवती के होश।

2 min read
Google source verification
love_jihad.jpg

Crime News

उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो भाईयों ने देहरादून की दो सगी बहनो के साथ लव - जिहाद की घटना को अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों ने पहले अपना नाम और धर्म घुपाकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, फिर शादी की का झांसा देकर दोनों के साथ बालत्कार की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने छोटी बहन की अश्लील फोटो भी खींची। पुलिस ने आरोपी युवक को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

शादी का झांसा देकर की थी सगाई
दरअसल, युवक ने दो - दो जाली आधार कार्ड बनाए और युवती को अपने प्यार में फंसाकर सगाई कर ली। कुछ दिन बाद युवती को शख्स के बारे में पता चला तो, पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। आरोपी ने इंस्ताग्राम लक्की नाम से आई डी बनाई और खुद को वकील बताया था। बीते 10 अक्टूबर को दोनों की सगाई भी हो गई। इसके बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी का नाम मोहम्मद सालिक है। यही नहीं, आरोपी के छोटे भाई ने भी नाम बदलकर उसकी छोटी बहन से दोस्ती गांठी।

आरोपी ने अपना नाम बताया था लक्की
इस मामले में पुलिस ने बताया कि पंडितवाड़ी की रहने वाली पीड़िता ने शिकायत में बताया कि इंस्टाग्राम पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई। युवक ने अपना नाम लक्की पुत्र दिनेश राणा निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया था।

यह भी पढ़ें:Crime News: यूपी के बरेली में महिला ने रचा हनी ट्रैप का महाजाल, बिजनेसमैन से लेकर पुलिस अफसर तक हुए शिकार

दो - दो आधार कार्ड रखा था आरोपी
आपको बता दें कि आरोपी दो अलग-अलग नाम से फर्जी आधार कार्ड बनावाया था। एक में मुहम्मद सालिक और दूसरे में लक्की राणा नाम दर्ज है। दोनों आधार पर आरोपी की फोटो एक ही है।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद की तेजस्विनी की लंदन में चाकू गोदकर हत्या, 3 साल पहले पढ़ाई के लिए गई थी यूके