1.5 लाख की चप्पल, 80 हजार की जींस; जेल में भी लग्जरी लाइफ जी रहा सुकेश चंद्रशेखर, Raid पड़ते रोने लगा
200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में दिल्ली के मंडोली जेल में बंद महागठ सुकेश चंद्रशेखर जेल में भी लग्जरी लाइफ जीता है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिला है। इसमें 1.5 लाख की चप्पल और 80 हजार की दो जींस बरामद हुई हैं। जेल में छापेमारी मारने वालों में जेलर के साथ CRPF जवान भी शामिल थे। उसके सेल का वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है। छापेमारी में लग्जरी सामान मिलने के बाद सुकेश चंद्रशेखर के जेल में फूट-फूटकर रोने का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि महाठग सुकेश का बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फनार्डीस के साथ-साथ नोरा फतेही तक से रिश्ता था। देखे सुकेश चंद्रशेकर के जेल में रोने का वीडियो।