26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंध के शक में युवक ने की दोस्त की हत्या, मां के साथ चल रहा था चक्कर

अवैध संबंध होने की बात गांववालों ने युवक को बताई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Dec 10, 2018

illicit Relation

illicit Relation

अगरतला। त्रिपुरा के उनुकोटि जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे को अपनी मां की हरकतों की वजह से इस कदर शर्मसार होना पड़ा कि उसने अपनो दोस्त की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, कथित रूप से आरोपी की मां के संबंध उसके दोस्त के साथ थे। इसी अवैध संबंध के शक में युवक ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब गांववालों को शव जंगल से मिला।

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक की पहचान उसी गांव के विप्लव देव (18) के रुप में की गई। शव बरामद होने के कुछ ही घंटों बाद मृतक के दोस्त विशाल मालाकार (19) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने रविवार को अपने घर में काली पूजा के दौरान विप्लव के साथ शराब पी। बाद में उसने अपनी मां के साथ अवैध संबंध रखने के कारण उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि उसे और आसपास के लोगों को अवैध संबंध में बारे में पहले से जानकारी थी। उसे हाल में इसी वजह से सार्वजनिक रुप से शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। विशाल ने पुलिस को बताया कि उसने विप्लव की हत्या करने के बाद उसका शव बांस के जंगलों में फेंक दिया।