
पासपोर्ट का आवेदन निरस्त होने पर युवक ने फैलाई बम की अफवाह, पुलिस ने बालों के रंग पहचान कर किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आईटीओ के पासपोर्ट आॅफिस में बम की अफवाह फैलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवक ने कॉल कर आॅफिस में बम होने की झूठी सूचना दी थी। वहीं, पुलिस पूछताछ में युवक ने झूठी खबर उड़ाने संबंधी बात स्वीकार की है। युवक के अनुसार उसने ऐसा पासपोर्ट एप्लीकेशन रिजेक्ट किए जाने बाद गुस्से के चलते किया था। यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में पुलिस को केवल आरोपी के बालों के रंग के बारी में जानकारी थी, जिस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसको दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में कबूला अपराध
दरअसल, पकड़ा गया आरोपी रुक्सार अहमद मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वला है। अहमद पेशे से दर्जी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अहमद पासपोर्ट के लिए कई बार आवेदन कर चुका है, लेकिन हर बार उसका आवेदन कुछ कमियों के कारण रिजेक्ट कर दिया गया। इसका एक कारण यह है कि वह पहले से ही एक पासपोर्ट बनवा चुका है।
आॅस्ट्रेलिया से हो चुका है डिपार्ट
बता दें कि अहमद को 2016 में निर्धारित अवधी से अधिक रहने के चलते ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट कर दिया गया था। इस घटना के बाद अहमद के पिता ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया था। इस बार क्योंकि वह अमरीका जाना चाहता है तो उसके पिता ने पासपोर्ट लौटाने से साफ इनकार कर दिया है। जिसके बाद वह अपना नया पासपोर्ट बनवाना चाहता था और इसके लिए राजधानी स्थित अपने एक दोस्त के यहां सीलमपुर में रह रहा था।
पुलिस ने ऐसे की पहचान
दिल्ली पुलिस डीसीपी (उत्तर-पूर्व) अतुल ठाकुर के अनुसार पकड़े गए युवक ने पासपोर्ट का आवेदन निरस्त करने का गुस्सा पासपोर्ट आॅफिस पर निकालना चाहा और परेशान करने के लिए वहां बम होने की अफवाह उड़ा दी। झूठी सूचना देने के लिए अहमद ने एक पीसीओ का इस्तेमाल किया। उस समय उसे लगा कि इस तरह से वह पुलिस से बच निकलेगा, लेकिन पीसीओ मालिक ने पहचान के रूप में उसके बालों का रंग बता दिया। इसके बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला।
Published on:
26 May 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
