
MBA Student killed Herself by Jumping off a building in South Delhi Mehrauli
Delhi News: राजधानी दिल्ली में गुजरात की एक छात्रा की बिल्डिंग से कूदने के बाद मौत हो गई। मामला साउथ दिल्ली के मेहरौली इलाके की है। यहां अहमबाबाद की रहने वाली ट्विंकल नामक 23 वर्षीय छात्रा की मौत बिल्डिंग से कूदने के कारण हो गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार आशंका है कि लड़की के छत से कूदने से पहले उसका अपने कथित प्रेमी से विवाद हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि, कोटा निवासी युवक करण मृतक युवती का सहपाठी था और दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही थी। साउथ दिल्ली के पुलिस कमिश्नर चंदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार को महरौली थाने में एक पीसीआर कॉल आई कि फ्रीडम फाइटर्स एन्क्लेव इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल से एक युवती ने छलांग लगा दी है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा को लेकर मैक्स हॉस्पिटल पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस कमिश्नर चौधरी ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ट्विंकल छत से कूद गई थी। उसे मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। लड़की के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है, जो अहमदाबाद से आ रहे हैं। बताया जाता है कि ट्विंकल और दो अन्य लड़कियां फ्रीडम फाइटर्स एन्क्लेव में किराए पर एक अपार्टमेंट शेयर कर रही थीं। वे सभी बत्रा अस्पताल के पास एक संस्थान से एमबीए की पढाई कर रही थी।
छात्रा की मौत से उसके दोस्तों और कॉलेज के सहपाठियों में सनसनी फैल गई है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक छात्रा की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि छत से कूदकर जान देने के मामले बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बढ़े हैं। पारिवारिक और आपसी विवाद में लोग गुस्से में आकर छत से छलांग लगा देते हैं।
यह भी पढ़ें - दिल्ली फिर शर्मसारः नाबालिग स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक, वारदात CCTV में कैद
Published on:
14 Dec 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
