
कमर में बंद मिली कोरोना डॉक्टर की डेड बॉडी, पुलिस ने जताया आत्महत्या का शक
नई दिल्ली। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ( Corona Infection ) के बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई ( Chennai ) से बड़ी खबर सामने आई है।
यहां कोरोना वायरस ( coronavirus ) से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रही एक महिला डॉक्टर ( Lady doctor) की मौत हो गई है। डॉक्टर अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई है।
घटना की सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।
फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेल्लोर के किल्पौक मेडिकल कॉलेज की 22 वर्षीय में कोरोना मरीजों के डॉक्टरों के पैनल में शामिल थी।
घटना का खुलासा तब हुआ जब छात्रा शुक्रवार को अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, जिसके बाद उसके हॉस्टल के साथियों को कुछ संदेह हुआ।
उसके साथियों ने इसकी सूचना हॉस्टल प्रबंधन को दी। सूचना पर पहुंची हॉस्टल की वार्डन ने जब कमरे में जाकर देखा तो छात्रा अपने बिस्तर पर मृत पड़ी थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका ने व्हाट्सएप पर गुरुवार रात अपने माता-पिता के साथ आखिरी बार बात की थी।
कोरोना मरीजों का इलाज कर रही मेडिकल छात्रा ने अपने परिजनों को बताया था कि वह काफी तनाव में है।
पुलिस को शक है कि तनाव के चलते छात्रा ने आत्महत्या की है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
Updated on:
01 May 2020 05:30 pm
Published on:
01 May 2020 04:04 pm

बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
