31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : सहारनपुर मंडल में 30 राेगियों ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से पहुंचे घर

Highlights शामली में सबसे अधिक 16 मरीज हुए ठीक मुजफ्फरनगर में 9 और सहारनपुर 5 हुए ठीक

2 min read
Google source verification
meerut

84 coronavirus positive in jabalpur, 2 discharge in hospital

सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus ) के खतरे के बीच यूपी के सहारनपुर से अच्छी खबर है। सहारनपुर मंडल में अब तक 30 रोगियों ने कोरोना ( COVID-19 virus ) से जंग जीत ली है। अब तक सहारनपुर-मुजफ्फरनगर और शामली में 30 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इन सभी काे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

यह भी पढ़ें: Lockdown में हुई अनोखी शादी, 10 देशों के 200 मित्र व रिश्तेदार बने साक्षी

सहारनपुर में कुल 177 कोरोना मरीज अभी तक सामने आएं हैं। इनमें से पांच काे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ठीक हाेने वाले पांच कोरोना मरीजों में एक महिला भी शामिल है। ठीक हाेने वाले पांच मरीजों में तीन का उपचार फतेहपुर अस्पताल में चल रहा था और दाे का मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में पांच नए मामले सामने आए तीन काे मिली छुट्टी, अब कुल कोरोना मरीज 172

शामली में अब तक 17 कोरोना मरीज सामने आए थे। इनमें से अब तक 16 ठीक हाे चुके हैं। सभी 16 मरीजों काे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब महज एक मरीज शेष बचा है। सहारनपुर मंडल में सबसे अधिक शामली में ही कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस नहीं दर्ज करेगी शराब की दुकानों में होने वाली चोरी की रिपोर्ट, जानिये मामला

मुजफ्फरनगर जिले पर नजर डाली जाए ताे यहां कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इनमें से 9 मरीज ठीक हाे गए हैं। वर्तमान में अब मुजफ्फरनगर में कोरना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 है। इस तरह मंडल में मुजफ्फरनगर दूसरे स्थान पर है और सहारनपुर तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: नोएडा: दूसरों जिलों में फंसे स्टूडेंट्स को वापस भेजने की तैयारी शुरू, घर जाने के लिए तो भरना होगा यह फॉर्म

अगर तीनों जिलों पर नजर डाली जाए ताे सहारनपुर मंडल में अब 217 कुल कोरोना मरीज सामने आए थे, तीनों जिलों में ठीक हाेने वाले मरीजों की संख्या 30 है इस तरह अब तीनों जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 187 रह गई है।