21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MeToo: यौन शोषण के आरोपों को बाद अनु मलिक को झटका, ‘इंडियन आइडल-10’ के जूरी पैनल से हटाए गए

श्वेता पंडित ने संगीतकार अनु मलिक को बाल प्रेमी और कामुक दरिंदा बताया है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 21, 2018

anu malik

#MeToo: यौन शोषण के आरोपों को बाद अनु मलिक को झटका, 'इंडियन आइडल-10' के जूरी पैनल से हटाए गए

नई दिल्ली। #MeToo के तहत यौन शोषण के आरोपों में घिरे संगीतकार अनु मलिक को एक और झटका लगा है। सिंगिग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ ने अनु को जूरी पैनल से हटाने की घोषणा की। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) ने रविवार को एक बयान में कहा कि अनु मलिक अब इंडियन आइडल जूरी पैनल का हिस्सा नहीं है। यह शो अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा सेट ने कहा है कि इंडियन आइडल-10 के लिए विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ जूरी पैनल में शामिल होने के लिए भारतीय संगीत की बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। अनु मलिक पर गायिका सोना मोहपात्रा और स्वेता पंडित ने यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद सेट ने यह फैसला लिया है।

रेप के आरोपों में घिरे पूर्व सीएम चांडी ने चुप्पी तोड़ी, बोले- मामले को कानूनी तौर से निपटूंगा

श्वेता पंडित ने कहा था- कामुक दरिंदा

श्वेता पंडित ने अनु को बाल प्रेमी और कामुक दरिंदा बताया है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में वर्ष 2000 की एक घटना का जिक्र करते हुए मलिक के साथ अपने कटु अनुभव को याद किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक बार स्टुडियो के केबिन में उन्होंने (मलिक) कहा कि वह उसको सुनिधि चौहान और शान के साथ एक गाना देंगे लेकिन पहले मुझे एक चुंबन दो। श्वेता ने उस समय की एक घटना को याद किया जब वह 15 साल की थी। उन्होंने कहा कि वह फिर मुस्कराए, मुझे वह मुस्कराहट सबसे बुरी लगी थी। श्वेता से पहले गायिका सोना महापात्रा ने मलिक के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए थे

मलिक ने आरोपों को नकारा

मलिक ने इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने श्वेता का यौन उत्पीड़न किया है। मलिक के वकील जुल्फिकार मेनन ने कहा कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठा व निराधार है। मेरा मुवक्किल मी टू आंदोलन का सम्मान करता है, लेकिन इस आंदोलन का इस्तेमाल चरित्र हनन के लिए करना घिनौना है।

कई हस्तियों पर लगा #MeToo के तहत आरोप

बॉलीवुड में इस समय कई अभिनेताओं पर‘ हैशटेग मी टू’तहत आरोप लग चुके हैं जिनमें अभिनेता नाना पाटेकर, अलोक नाथ, रजत कपूर, फिल्म निर्माता विकास बहल, साजिद खान, सुभाष घई, सुभाष कपूर, और राजनेता एम. जे. अकबर भी शामिल है।