
Girl Commit Suicide After ATM fraud
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 15 साल की एक लड़की के साथ एटीएम फ्रॉड की घटना हो गई। एटीएम फ्रॉड से लड़की इतनी आहत हुई कि उसने अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, लड़की 10वीं क्लास की छात्रा थी और एटीएम फ्रॉड से परेशान होकर उसने अपने घर में ही खुदकुशी कर ली।
छात्रा को 2 युवकों ने लगाई 29 हजार रुपए की चपत
पूरी घटना दिल्ली के द्वारका इलाके की है, जहां पर भरत विहार में रहने वाली छात्रा के साथ दो युवकों ने धोखाधड़ी कर 29 हजार रुपए की चपत लगा दी। हैरानी वाली बात ये है कि जब छात्रा मदद के लिए पुलिस के पास गई तो पुलिस ने भी उसकी मदद नहीं की, जिससे परेशान होकर उसने जान दे दी। छात्रा का शव मंगलवार सुबह उसके घर से बरामद हुआ।
इस तरह हुई एटीएम धोखाधड़ी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को छात्रा घर के पास ही अपने पिता का डेबिट कार्ड लेकर एक एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी, जहां से उसने छह हजार रुपए निकाले। इस दौरान एटीएम से उसे स्लिप नहीं मिली। एटीएम के पास ही 2 युवक पहले से मौजूद थे, जिनसे छात्रा ने रसीद ना मिलने की बात कही। इसके बाद दोनों युवकों ने बातों ही बातों में छात्रा से दोबारा कार्ड मशीन में डलवाया और 29 हजार रुपए की हेराफेरी कर डाली।
पुलिस ने भी नहीं की छात्रा की मदद
इस बात की जानकारी छात्रा को तब लगी, जब वो घर आई और उसने मोबाइल पर बैंक अलर्ट का मैसेज देखा, जिसमें 29 हजार रुपए की राशि निकलने का मैसेज था। लड़की के परिजनों का कहना है कि इस बारे में जब पुलिस को बताया गया तो पुलिस ने भी मदद नहीं की। छात्रा ने पुलिस वालों से कहा कि सीसीटीवी की मदद से ठग लड़कों को पकड़ा जा सकता है, लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती। हालांकि छात्रा ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा दी थी। वहीं पुलिस इन आरोपों को बेबुनियाद बता रही है।
आर्थिक रूप से कमजोर है परिवार
जानकारी के मुताबिक, लड़की का परिवार आर्थिक रूप से भी कमजोर है। छात्रा के पिता एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते हैं, लेकिन हाल ही में एक सर्जरी की वजह से वो भी बेड रेस्ट पर हैं, जिस वजह से वो काम पर भी नहीं जा रहे हैं।
Published on:
09 May 2018 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
