26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ बदसलूकी, ड्राइवर के साथ मारपीट, केस दर्ज

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
shamita

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ बदसलूकी, ड्राइवर के साथ मारपीट, केस दर्ज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ बदसलूकी की गई है। साथ ही उनके ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई है। पुलिस ने शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ बदसलूकी

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ठाणे के एक मॉल के पास शमिता शेट्टी की कार खड़ी थी। अचानक एक दूसरी कार मौके पर पहुंची और उनके गाड़ी में टक्कर मार दी। इतना नहीं जब शमिता के ड्राइवर दर्शन सावंत ने उनसे इस मामले में बातचीत की तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और शमिता शेट्टी को गालियां देने लगे। ड्राइवर सावंत ने बताया की धमकी देते हुए तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस में शिकायत दर्ज

इस घटना के बाद शमिता शेट्टी का ड्राइवर सावंत थाना पहुंचा और तीनों अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 323, 504, 506, 427 और 34 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में शामिल कार की पहचान कर ली गई है। फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। हालांकि, इस घटना को लेकर शमिता शेट्टी की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।