
Miscreants looted Rs 3 lakh to a businessman in Delhi Kashmere Gate
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हत्या, लूटपाट की खबर सामने आ रही है। इसी बीच आज यानी बुधवार दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में कुछ बदमाशों ने बंदूक दिखाकर एक बिजनेसमैन से 3 लाख रुपये लूट लिए हैं। बता दें कि बीते 10 दिनों में लूटपाट का यह तीसरा मामला है। पुलिस ने मुताबिक बदमाशों की पहचान कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
CM केजरीवाल ने उपराज्यपाल का मांगा इस्तीफा
राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक घटना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल बीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
"किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए।"
प्रगति मैदान टनल में लूटे गए थे 3 लाख रुपये
गौरतलब है कि बीते शनिवार यानी 24 जून को दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में लूटपाट की घटना सामने आई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वारदात में चार अज्ञात बदमाशों ने एक डिलीवरी एजेंट की कार को पहले रोका फिर बंदूक की दम पर पैसा से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बैग 2 लाख रुपयों से भरा हुआ था।
Updated on:
28 Jun 2023 05:06 pm
Published on:
28 Jun 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
