27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: दिल्ली में बदमाशों ने बिजनेसमैन से लूटे 3 लाख रुपये, 10 दिन में लूट का चौथा मामला

Delhi Crime News: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे कुछ बदमाशों ने एक बिजनेसमैन से बंदूक दिखाकर 3 लाख रुपये लूट लिए हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।

2 min read
Google source verification
  Miscreants looted Rs 3 lakh to a businessman in Delhi Kashmere Gate

Miscreants looted Rs 3 lakh to a businessman in Delhi Kashmere Gate

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हत्या, लूटपाट की खबर सामने आ रही है। इसी बीच आज यानी बुधवार दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में कुछ बदमाशों ने बंदूक दिखाकर एक बिजनेसमैन से 3 लाख रुपये लूट लिए हैं। बता दें कि बीते 10 दिनों में लूटपाट का यह तीसरा मामला है। पुलिस ने मुताबिक बदमाशों की पहचान कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

CM केजरीवाल ने उपराज्यपाल का मांगा इस्तीफा
राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक घटना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल बीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

"किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए।"

यह भी पढ़ें: Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में दो लोगों के बीच जमकर चले लात घूसे, बैग चुराने का आरोप, वीडियो वायरल

प्रगति मैदान टनल में लूटे गए थे 3 लाख रुपये
गौरतलब है कि बीते शनिवार यानी 24 जून को दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में लूटपाट की घटना सामने आई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वारदात में चार अज्ञात बदमाशों ने एक डिलीवरी एजेंट की कार को पहले रोका फिर बंदूक की दम पर पैसा से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बैग 2 लाख रुपयों से भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें: Crime News: नहाते समय लड़की का बनाया अश्लील वीडियो, बाप-बेटे के खिलाफ दर्ज की गई FIR