20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडल ने एक हजार कमेंट आने पर किया किचन से न्यूड वीडियो शेयर करने का वादा, कमेंट आए तो सच में कर दिया

अमेरिका के टेक्सास की मॉडल जेना ली ने अपने फॉलोअर्स से एक स्टीमी किचन शूट का वीडियो जारी करने का वादा किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Model Jenna

मॉडल जेना इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा में हैं।

मॉडल जेना उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब एक फैन ने उनके सामने शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर रखा था। इस पर उन्होंने इस फैन से 1 मिलियन डॉलर मांगे थे। अब जैन अपने एक बेहद हॉट न्यूड वीडियो के लिए चर्चा में हैं। जो उन्होंने किचन में शूट किया है। दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से कहा था कि उनके फोटोशूट पर अगर एक हजार कमेंट आए तो वो अपना एक स्टीमी किचन शूट का एक वीडियो साझा करेंगी। कमेंट आने के बाद उन्होंने वादा निभाते हुए वीडियो जारी कर दिया।

फैंस के अलग-अलग रिएक्शन
जेना ने वादे के मुताबिक अपना किचन शूट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने नाममात्र के कपड़े, पेस्टल लॉन्जरी सेट पहना है। उनकी इस वीडियो को कुछ ही घंटों के अंदर 28,000 बार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को jennalee के इंस्टा पर देखा जा सकता है। उनकी वीडियो पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। कई लोगों ने इसकी तारीफ की है तो कुछ लोगों ने कहा है कि इस तरह की वीडियो के लिए उन पर कार्रवाई तक की मांग कर दी है। बता दें कि जेना ली इंस्टा पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टा पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर और अतीक के हमलावरों में निकला ये खास 'कनेक्शन', एक आरोपी पुराना 'खिलाड़ी'