5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई: महाराष्ट्र सचिवालय में बम की खबर से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा

मुंबई स्थित महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय में बम रखे होने की खबर सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
मुंबई: महाराष्ट्र सचिवालय में बम की खबर से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा

मुंबई: महाराष्ट्र सचिवालय में बम की खबर से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा

नई दिल्ली। मुंबई स्थित महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ( Maharashtra Legislature Secretariat ) में बम रखे होने की खबर सामने आई है। सचिवालय में बम होने की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता ( Bomb Detection and Disposal Squad ) मौके पर जांच के लिए रवाना किया गया। पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया यह खबर झूठी निकलने की आशंका है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र: स्थानीय निकाय चुनाव में OBC रिजर्वेशन निरस्त, फडणवीस ने उद्धव सरकार को ठहराया जिम्मेदार

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद करेगी केंद्र सरकार, फ्री एजुकेशन-हेल्थ इंश्योरेंस समेत कई सुविधाएं

सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नागपुर निवासी सागर नाम के शख्स ने रविवार दोपहर करीब 12.40 बजे फोन पर सचिवालय में बम रखने की होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और बम निरोधक दस्ते को मामले की जांच में लगाया गया। वहीं, मुंबई पुलिस का कहना है कि बम की सूचना मिलने के बाद सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि बम होने की सूचना आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को दी गईथी। फिलहाल किस नंबर से फोन आया था, इसकी भी जांच की जा रही है।