नवाब मलिक ने फिर से लगाए समीर वानखेड़े पर आरोप, 'एनसीबी ने कई लोगों को झूठे मामलों में फंसाया और मेरे पास सबूत हैं'
नई दिल्लीPublished: Oct 30, 2021 09:49:35 pm
महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारी द्वारा कई झूठे मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि वह अपने दावों की पुष्टि करने और वानखेड़े का पर्दाफाश करने के लिए और सबूत पेश करेंगे।


Mumbai Cruise Drugs Case: Nawab Malik claims to have more proof of false cases by NCB
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारी द्वारा दर्ज किए गए ड्रग से संबंधित कई मामले फर्जी थे। इतना ही नहीं मलिक ने आरोप लगाया कि वानखेड़े के पास निजी लोगों की फौज थी जो छापेमारी के बाद नशीला पदार्थ डालकर लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने में संलिप्त थी।