25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MODI को जान से मारने की धमकी, जानें क्या है यूपी कनेक्शन, दूसरे धमकी मामले में लखनऊ में दर्ज है FIR

यह पहला मामला नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले 8 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश में एक युवक के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Aditya Nath) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट करके या धमकी दी गई थी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Apr 01, 2022

modi.jpg

Murder Threat to pm modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को जान से मारने की धमकी देता हुआ एक मेल एनआईए(NIA) के ऑफीशियल मेल अकाउंट पर भेजा गया है। जिसके बाद जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मेल कहां से भेजा गया है। साथ ही इस ओर भी तलाश की जा रही है कि कहीं यह धमकी किसी आतंकवादी संगठन की ओर से तो नहीं भेजा गया है। हालांकि यह जनकारी मिल रही है कि यह मेल यूपी के कानपुर के केदवाई नगर से भेजा गया है लेकिन अभी तक इस सबंध में यूपी पुलिस की ओर से कोई ऑफीशियल बयान नहीं जारी किया गया है।

इसे पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहला मामला नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले 8 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश में एक युवक के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Aditya Nath) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट करके या धमकी दी गई थी।

दीपक शर्मा नाम से था अकाउंट

दीपक शर्मा नाम के टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बताते चलें उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बम की धमकी के बाद कार्यवाही करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया था।

योगी आदित्यनाथ को कई बार मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई बार जान से मारने की धमकी मिली है 8 नवंबर 2021 को सोशल मीडिया पर दीपक शर्मा नाम के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं 18 अगस्त 2017, 4 मई 2021, दिसंबर 2021, 22 मई 2020, मई 2021, 23 अप्रैल 2019 और 11 जनवरी 2021 को मंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई।

ये भी पढ़ें: टोल टैक्स को लेकर बड़ी खबर, इन रूटों पर 8 प्रतिशत अधिक देना होगा टैक्स, जानें क्या है कारण

यूपी में भी पुलिस को ही भेजा था मैसेज

वर्ष 2021 में अपराधियों ने उत्तर प्रदेश की आपातकाल सेवा डायल 112 इंफॉर्मेशन व्हाट्सएप नंबर पर कई मैसेज कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद डायल 112 मुख्यालय की ओर से इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्यवाही करते हुए धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गोंडा जिले से गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3% बढ़ोतरी, कर्मचारियों ने Modi को कहा धन्यवाद, अपनी सैलरी के अनुसार जानें कितना होगा लाभ