25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: मंजू वर्मा के पति ने किया सरेंडर, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में चंद्रशेखर वर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

2 min read
Google source verification
manju verma

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: मंजू वर्मा के पति ने किया सरेंडर, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बहुचर्चित कांड में फरार चल रहे पूर्व समाज क्लयाण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने सोमवार को सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने के बाद मिस्टर वर्मा को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है। बता दें कि वो काफी समय से फरार चल रहा था और चंद्रशेखर की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार भी लगाई थी।


सप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई थी फटकार

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से सवाल किया था कि आखिर अब तक चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है। इसके बाद वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन, पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी। लेकिन, पुलिस से बचकर चंद्रशेखर वर्मा ने सोमवार को बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के दौरान चंद्रशेखर ने सवाल किया कि अगर मेरे घर से हथियार और कारतूस मिलता है, तो इसमें मेरी पत्नी का क्या दोष है? उसने कहा कि जब शहाबुद्दीन के घर से हथियार मिला था, तो उसकी वाइफ हीना शहाब तो दोषी नहीं हुई।

घर से मिले थे अवैध कारतूस

आपको बता दें कि बालिका गृह कांड में चंद्रशेखर वर्मा का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से संबंध सामने आने के बाद मंत्री मंजू वर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद उनके चेरिया बरियारपुर स्थित श्रीपुर गांव के मकान के एक कमरे से अवैध कारतूस बरामद किया गया था। जिसके बाद सीबीआइ ने आर्म्स एक्ट के तहत मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था।वहीं, मंजू वर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद से दोनों पति-पत्नी फरार चले रहे थे। लेकिन, आज चंद्रशेखर वर्मा ने सरेंडर कर दिया।