23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलयुगी प्रेम का न्यू वर्जन: दूल्हे का भरे मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन, तभी कुछ ऐसा हुआ कि पहुंच गई थाने

साल 2009 में अजब प्रेम की गजब कहानी नाम की एक मूवी आई थी। नाम काफी यूनिक था। लोगों ने पसंद किया लेकिन फिल्म के नाम को वास्तविक जीवन में चरितार्थ किया है मुरादाबाद के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने। मामले को सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए।

2 min read
Google source verification
bride.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर


मुरादाबाद के कुंदरकी के एक गांव निवासी युवक ने पड़ोसी गांव की युवती के साथ पहले नजदीकियां बढ़ाई। पांच साल तक दोनों में अफेयर चलता रहा। इस दौरान युवक ने निकाह की बात कहते हुए युवती से फिजिकल रिलेशन भी बनाए। प्यार हुआ तो गिफ्ट का आदान-प्रदान भी हुआ। लड़के ने लड़की को गिफ्ट के तौर पर 2 मोबाइल फोन भी दिए।

छुप-छुप कर मिलने का राज खुला, प्रेम का मामला निकाह तक पहुंचा

डेढ़ महीने पहले राज उजागर होने पर युवती के परिवार ने कार्रवाई की बात कही तो युवक के पिता ने दोनों का निकाह कराने पर सहमति दे दी। दो जुलाई यानी रविवार को बरात आनी थी। दुल्हन तैयार हुई, मेहमान आए। बरात के स्वागत की तैयारियां की गईं, लेकिन शाम तक न बरात आई और न दूल्हा।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जाने में दिखा ड्रोन! हरकत में आई SPG, PCR काल से मिली थी सूचना

जानकारी करने पर पता चला कि दूल्हे के घर पर ताला लगा है और परिजन फरार हैं। इसके बाद रविवार देर शाम युवती ने परिजनों संग थाने पहुंचकर युवक और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। युवती ने युवक पर शारीरिक शोषण करने का भी आरोप लगाया।


क्षेत्र के एक गांव में रविवार को बरात आनी थी। सुबह से ही दुल्हन के घर में निकाह की तैयारियां चल रही थीं। मेहमान आ चुके थे। खाने का इंतजाम हो चुका था। दुल्हन भी सजधज कर तैयार थी। बेटी को देने के लिए पिता ने घर-गृहस्थी का सामान भी मंगवा लिया था। मेहमान और गांव वाले खाना खा चुके थे।
यह भी पढ़ें: देश के बड़े गैंगस्टरों को ‘काला पानी' भेजने की प्लानिंग, NIA की स्ट्रेटजी को गृह मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार

देर शाम तक दूल्हा बरात लेकर नहीं आया। फोन पर संपर्क का प्रयास किया लेकिन, बात नहीं हुई। गांव जाकर देखा तो युवक के घर पर ताला लगा था और परिजन फरार थे।

इसकी जानकारी मिलने पर निकाह की सारी तैयारियां धरी रह गईं। मेहंदी लगाए बैठी दुल्हन भी मायूस हो गई। इसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 200 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले में हाईजिया ग्रुप पर ED की कार्रवाई तेज, एक IAS अफसर भी लपेटे में

आरोपी युवक ने युवती के भाइयों से कर ली थी दोस्ती

युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाने के बाद उसके दो भाइयों से भी दोस्ती कर ली थी। जिसके बाद उसका घर में आना-जाना हो गया था। चोरी छिपे युवती को गिफ्ट भी दिए और दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गईं। जब प्रेम-प्रसंग का राज उजागर हुआ तो दोनों पक्षों से समझौते का दौर शुरू हो गया था। उसी के बाद शादी तय हुई थी, लेकिन ऐन वक्त पर युवक व उसके परिवार ने धोखा दे दिया।