25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA की बड़ी कामयाबी, इस राज्य से गिरफ्तार हुआ एक और ISI एजेंट

NIA को एक और बड़ी कामयाबी, गुजरात से ISI एजेंट गिरफ्तार ISI एजेंट ने रिजवान नामक शख्स के खाते में किया था पैसा ट्रांसफर

2 min read
Google source verification
NIA Arrested ISI Agent From Gujarat

गुजरात से ISI एजेंट गिरफ्तार।

नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान (Pakistan) अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आलम ये है कि सीमा पर कभी सीजफायल ( Ceasefire ) का उल्लंघन किया जा रहा है, तो कभी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी बीच NIA को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुजरात (Gujarat) से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एक एजेंट गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ISI एजेंट को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया गया है। NIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने रविवार को उत्तर प्रदेश के एक रक्षा-आईएसआई मामले की जांच के सिलसिले में आरोपी व्यक्ति रजक भाई कुंभार को पश्चिम कच्छ से गिरफ्तार किया है। एनआईए द्वारा उसके घर की तलाशी लेने के चार दिन बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है। प्रवक्ता का कहना है कि कुंभार मुंद्रा डॉकयार्ड में सुपरवाइजर के रूप में काम करता था, अब उसे आईएसआई के लिए काम करते पाया गया। यह मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के निवासी मोहम्मद राशिद की गिरफ्तारी से संबंधित है।

एनआईए ने इस साल 6 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान, यह पता चला कि आरोपी राशिद पाकिस्तान (Pakistan) में रक्षा-आईएसआई संचालकों के संपर्क में था और दो बार पाकिस्तान का दौरा कर चुका था। राशिद ने भारत के कुछ संवेदनशील और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भी ट्रांसमिट की थीं और पाकिस्तान के आईएसआई (ISI) संचालकों के साथ सशस्त्र बलों की गतिविधि के बारे में जानकारी साझा की थी।

एनआईए (NIA Spokesperson) के प्रवक्ता ने कहा कि जांच में पता चला है कि कुंभार ने आईएसआई एजेंट के रूप में काम किया और पेटीएम के माध्यम से 5,000 रुपये की राशि एक शख्स रिजवान के खाते में ट्रांसफर की जिसे आगे मुख्य आरोपी राशिद को सौंप दिया गया। अधिकारी ने कहा कि यह राशि राशिद द्वारा आईएसआई एजेंटों को दी गई जानकारी के एवज में आईएसआई संचालकों के निर्देश पर रजकभाई कुंभार द्वारा राशिद को ट्रांसफर की गई।एनआईए ने 27 अगस्त को कुंभार के घर की तलाशी ली थी और कई दस्तावेजों को जब्त किया गया था। फिलहाल, ISI एजेंट से पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि कई और खुलासे हो सकते हैं।