
NIA arrested most wanted criminal Sandeep in gurgaon
Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच की टीम बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक लाख के इनामी बदमाश संदीप उर्फ बंदर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी गैंगस्टर कौशल का राइट हैंड बताया जाता है। इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। साल 2021 से संदीप उर्फ बंदर फरार चल रहा था।
NIA ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा और पंजाब के 8 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में NIA ने बंबीहा सिंडिकेट को चला रहे लक्की पटियाल के अलावा कुख्यात बदमाश कौशल चौधरी का खास गुर्गा संदीप उर्फ बंदर का भी नाम शामिल था। ये सभी गैंगस्टर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इनमें कुछ विदेश में छुपकर पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं। इस पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था संदीप
गौरतलब है कि इसपर मारपीट, रंगदारी वसूलने, हत्या के कई मामले दर्ज हैं। हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले बदमाश संदीप के अवैध तरीके से बनाए गए घर पर कार्रवाई की थी। साल 2019 में गुरुग्राम में हुए जेडी हत्याकांड मामले में भी संदीप ने अहम भूमिका निभाई थी। इस बार भी संदीप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में गुरुग्राम के सेक्टर-38 पहुंच रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Updated on:
25 Jun 2023 08:14 am
Published on:
25 Jun 2023 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
