
सूरतगढ़ थर्मल.अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे पर ठेठार के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त कार।
सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगगर). सूरतगढ़ तापीय परियोजना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठेठार के 1 के एन डी चक के नजदीक अमृतसर-जामनगर एक्प्रेस हाइवे पर रविवार सुबह सडक़ किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से कार टकराने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही हादसे में कार में सवार तीन अन्य घायल हो गये।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 6 बजे के करीब जैसलमेर से पंजाब की तरफ जा रही कार ठेठार पंचायत के एक केएनडी के नजदीक सडक़ के किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक सहित घायलों को बाहर निकाला। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी से घायलों को ले जाने से इनकार करने व एम्बुलेंस को बुलाने का कहने पर ग्रामीणों व पेट्रोलिंग टीम में करीब आधे घण्टे बहस के बाद पेट्रोलिंग टीम घायलों को ले जाने पर तैयार हुए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ठेठार पूर्व सरपंच अमीचन्द कुलडिय़ा, ग्रामीण कृष्ण कुलडिय़ा सहित अन्य से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को नजदीक के पीलीबंगा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर स्टेशन रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार चारो व्यक्ति पंजाब के मोंगा निवासी जैसलमेर से पंजाब की तरफ जा रहे थे। सुबह छह बजे के करीब चक 1 केएनडी के नजदीक अमृतसर -जामनगर एक्सप्रेस हाइवे पर सडक़ किनारे खराब हुये कंटेनर में पीछे से कार टकरा गई। घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य गंभीर घायल हो गए।
Published on:
16 Dec 2024 03:20 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
