
patrika news
पोकरण. क्षेत्र में निजी बसों के बीच लंबे समय से चल रहे रूट विवाद के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि पोकरण से फलसूंड तथा जैसलमेर से जोधपुर के बीच चलने वाली निजी बसों के संचालक आए दिन रूट को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं। बस संचालकों के बीच आए दिन होने वाली मारपीट बसों में तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाओं से यात्रियों को परेशानी होती है।
जैसलमेर से जोधपुर चलने वाली दो निजी बसों के बीच गत 2 माह से विवाद चल रहा है। यह बस संचालक अपनी दोनों बसों को तेज गति से भगाते हैं कई बार इनके चालक और परिचालक के बीच झगड़े भी होते हैं। उनकी ओर से वाहनों को तेज गति व लापरवाही लापरवाही से चलाते हुए यात्रियों की जान को जोखिम में भी डाला जा रहा है। ऐसे में विवाद की आशंका को देखते हुए शनिवार को सुबह लाठी पुलिस ने दो बसों को सीज कर दिया। पुलिस ने बसों के यात्रियों को अन्य बसों से रवाना किया।
Published on:
26 May 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
