जमशेदपुर। कदमा क्षेत्र में बीते 28 जून को हुए खेमलता हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। इस मामले के मुख्य आरोपी विनय उर्फ बीनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विनय के 45 साल की अपनी आंटी खेमलता से पिछले दो सालों से शारीरिक संबंध थे। हालांकि महिला इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी। इसी बात से गुस्साए युवक ने महिला की हत्या कर दी। युवक महिला से उम्र में 20 साल छोटा है।