अगरतला। त्रिपुरा पुलिस ने सोमवार को राजधानी अगरतला से ड्रग्स बरामद किया। जानकारी के मुताबिक ड्रग्स का वजन लगभग 120 ग्राम है, जिसे वहां स्कूल के पास एक घर से जब्त किया गया है। पुलिस को संदेह है कि बरामद की गये पैकेट में हेरोइन है।
ड्रग्स पुलिस के हाथ लगने के बाद से ही उस घर का मालिक फरार है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या स्कूल के छात्रों ने इस ड्रग्स का इस्तेमाल किया है। बता दें कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।