
Porn
तिरूवनंतपुरम।
केरल के वयनाड़ जिले के कलपेत्ता में स्थित एक बस स्टैंड पर एडवर्टीजमेंट दिखाने के
लिए लगे टीवी सेट पर मंगलवार सुबह गलती से पोर्न फिल्म चल गई। इसके चलते वहां मौजूद
यात्री सख्ते में आ गए। कलपेत्ता चाय और कॉफी के बागान और जैन मंदिरों के लिए जाना
जाता है।
बस स्टैंड पर हुई इस घटना के बाद केबल ऑपरेटर मंजूर को धरा गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस गड़बड़ी के लिए मंसूर ही जिम्मेदार है। पुलिस ने बताया
कि मंसूर ने यह क्लिप गलती से चला दी थी क्योंकि उसने एड्स के साथ गलत वीडियो क्लिप
लोड कर दी थी। पुलिस ने उस पर आईपीसी की धारा 292, द इंसीडेंट रेस्पिरेशन ऑफ विमन
(प्रोहिबिशन) एक्ट और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत
गिरफ्तार किया है।
Published on:
18 Jun 2015 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
