नई दिल्ली। देश के बहुचर्चित कठुआ रेप केस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खेद प्रकट किया है। राष्ट्रपति ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि देश की आजादी के 70 साल बाद भी ऐसी घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं। बता दें कि राट्रपति कोविंद बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति कोविंद ने एक सवाल करते हुए कहा कि आखिर हम कैसे समाज का निर्माण कर रहे हैं। आज जबकि बेटियां देश दुनिया भर में देश का नाम कमा रही हैं, ऐसे इन घटनाओं से देश का सिर शर्म से झुक जाता है।