
नई दिल्ली। दिल्ली और उससे जुड़े इलाकों में जिस्मफरोशी का धंधा खूब फलफूल रहा है। कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में सामने आया है। यहां पुलिस ने छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे में जुटी कई युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां बॉडी स्पा के नाम पर युवतियों को गंदे काम में धकेला जा रहा था। आपको बता दें कि गुरुग्राम में ही पिछले साल छापेमारी कर पुलिस ने दर्जनों ऐसे स्पा सेंटर्स पर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया था।
ऐसे बिछाया जाल
पुलिस जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-29 एमजी रोड पर स्थित मेगा सिटी मॉल में नेचर स्पा के नाम से पार्लर चलाया जा रहा था। पुलिस को ट्रिप मिली थी कि इस स्पा की आड़ में युवतियों से जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा है। शिकायतों को संज्ञान लेते हुए जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो चौंकाने वाले परिणाम निकलकर आए। पुलिस को जब शक हुआ तो यहां छापेमारी की कार्रवाई की गई। पुलिस ने यहां एक फेक कस्टमर भेज कर जिस्मफरोशी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने का जाल बिछाया। छापेमारी के दौरान पुलिस को इस धंधे में लिप्त आठ युवतियां हत्थे चढ़ गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई युवतियों में चार विदेशी युवतियां भी शामिल है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि लंबे समय से यहां रह रही इन युवतियों के पास वीजा तक नहीं हैं।
थाईलैंड की निकली युवतियां
एक पुलिस अफसर ने बताया कि स्पा से गिरफ्तार की युवितयों में चार थाईलैंड की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है, जबकि जांच के दौरान और भी कई अन्य खुलासे हो सकते हैं। आपको बता दें कि गुरुग्राम में ही पिछले साल छापेमारी कर पुलिस ने दर्जनों ऐसे स्पा सेंटर्स पर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया था।
Published on:
20 Jan 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
