13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन में दूसरे धमाके से दहला पंजाब, तरनतारन में विस्फोट से दो की मौत

एक दिन में दो धमाकों से दहला पंजाब पाकिस्तान की सीमा से सटे तरनतारन में संदिग्‍ध विस्‍फोट दो की मौत, धमाके की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
425856-blast-1.jpg

नई दिल्ली। पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के तरनतारन में बड़ा धमाका हुआ है। धमाका बुधवार देर रात का बताया जा रहा है। इस धमाके में दो लोगों की मौत हुई है। खास बात यह है कि धमाकों के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। आपको बता दें कि एक दिन में पंजाब में दूसरा बड़ा धमाका है। इससे पहले गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में 23 लोग की मौत हो चुकी है।

धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस विस्‍फोट की प्रकृति क्‍या थी और किस कारण से यह धमाका हुआ।

गृहमंत्री की सेहत को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, डॉक्टरों ने कह दी बड़ी बात, आज हो सकती है वापसी

पंजाब के बटाला गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का दर्द अभी कम ही नहीं हुआ था कि बुधवार देर रात पंजाब के पाकिस्तान सीमा से सटे तरनतारन जिले में भी एक संदिग्‍ध विस्‍फोट से दहशत फैल गई।

तरनतारन के नजदीक गांव पंडोरी गोला में बुधवार देर रात सड़क के किनारे खाली प्लाट में जबरदस्त धमाका हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक जैसे ही लोगों को धमाके की आवाज आई वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें एक व्यक्ति बुरी तरह घायल दिखा, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद लोगों की नजर दो लाशों पर पड़ी।

बताया जा रहा है कि ये दोनों शख्स या दो बम दबाने आए थे या फिर दबे हुए बम को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच ये धमाका हो गया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।