18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री अमित शाह की सेहत में सुधार, इस बीमारी ने बढ़ाई थी परेशानी

Amit Shah की सेहत को लेकर आई बड़ी खबर Lipoma बीमारी के चलते काफी समय से थे परेशान अहमदाबाद स्थित घर पर ले रहे स्वास्थ्य लाभ

2 min read
Google source verification
55.jpg

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सेहत में फिलहाल सुधार है। दरअसल बुधवार को अमित शाह को अहमदाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहर के केडी अस्पताल में भर्ती अमित शाह की डॉक्टरों ने एक सर्जरी की थी। आपको बता दें कि अमित शाह की गर्दन के पिछले हिस्से में एक गांठ हो गई थी। जो काफी परेशानी बढ़ा रही थी।

चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन के जरिये उनकी गर्दन में बनी गांठ को निकाल दिया है।

अमित शाह सुबह करीब नौ बजे अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती हुए। उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में लिपोमा (गांठ) हो गया था जिसे सुन्न करके ऑपरेशन के जरिए सफलतापूर्वक निकाल दिया गया।

ये भी पढ़ेंः डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत को लेकर सबसे बड़ी खबर

इस ऑपरेशन के बाद, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि फिलहाल उनकी हालात बेहतर बताई जा रही है। लेकिन उन्हें ज्यादा तेज बोलने और ज्यादा मूवमेंट के लिए मना किया गया है।

इससे पहले, अहमदाबाद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने कहा था कि अमित शाह स्वास्थ्य संबंधी कुछ जांच के लिए अस्पताल गए हैं, लेकिन बाद में पार्टी ने बताया कि उनका ऑपरेशन हुआ है।

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, बीजेपी प्रमुख एसजी राजमार्ग पर स्थित अपने आवास चले गए।

अमित शाह मंगलवार को अहमदाबाद आए थे। बताया जा रहा है कि आज अमित शाह राजधानी दिल्ली आ सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी को दी इजाजत

ये है लिपोमा बीमारी
लिपोमा, स्किन के नीचे एक लंप या गांठ का बनना कहलाता है जो कि वसा कोशिकाओं की जरूरत से ज्यादा ग्रोथ की वजह से बनती है। ये गांठ नॉन कैंसर होती है।

इन गठानों में दर्द के साथ-साथ अन्य परेशानियां भी होती हैं।

ऐसे में मरीज उसे हटाना ही ठीक समझते हैं। कई बार स्किन पर ये उभार, देखने में अच्छे नहीं लगते और इस वजह से भी लोग ऑपरेट करा देते हैं।