
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सेहत में फिलहाल सुधार है। दरअसल बुधवार को अमित शाह को अहमदाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहर के केडी अस्पताल में भर्ती अमित शाह की डॉक्टरों ने एक सर्जरी की थी। आपको बता दें कि अमित शाह की गर्दन के पिछले हिस्से में एक गांठ हो गई थी। जो काफी परेशानी बढ़ा रही थी।
चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन के जरिये उनकी गर्दन में बनी गांठ को निकाल दिया है।
अमित शाह सुबह करीब नौ बजे अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती हुए। उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में लिपोमा (गांठ) हो गया था जिसे सुन्न करके ऑपरेशन के जरिए सफलतापूर्वक निकाल दिया गया।
इस ऑपरेशन के बाद, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि फिलहाल उनकी हालात बेहतर बताई जा रही है। लेकिन उन्हें ज्यादा तेज बोलने और ज्यादा मूवमेंट के लिए मना किया गया है।
इससे पहले, अहमदाबाद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने कहा था कि अमित शाह स्वास्थ्य संबंधी कुछ जांच के लिए अस्पताल गए हैं, लेकिन बाद में पार्टी ने बताया कि उनका ऑपरेशन हुआ है।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, बीजेपी प्रमुख एसजी राजमार्ग पर स्थित अपने आवास चले गए।
अमित शाह मंगलवार को अहमदाबाद आए थे। बताया जा रहा है कि आज अमित शाह राजधानी दिल्ली आ सकते हैं।
ये है लिपोमा बीमारी
लिपोमा, स्किन के नीचे एक लंप या गांठ का बनना कहलाता है जो कि वसा कोशिकाओं की जरूरत से ज्यादा ग्रोथ की वजह से बनती है। ये गांठ नॉन कैंसर होती है।
इन गठानों में दर्द के साथ-साथ अन्य परेशानियां भी होती हैं।
ऐसे में मरीज उसे हटाना ही ठीक समझते हैं। कई बार स्किन पर ये उभार, देखने में अच्छे नहीं लगते और इस वजह से भी लोग ऑपरेट करा देते हैं।
Updated on:
05 Sept 2019 12:39 pm
Published on:
05 Sept 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
