
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है। यही वजह है कि मुफ्ती के परिवार के लोग भी उनसे नहीं मिल पा रहे थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी राहत देते हुए महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा की याचिका पर बड़ा फैसला दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा को पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत दे दी है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हाटए जाने के एक महीने बाद मुफ्ती के लिए एक अच्छी खबर आई है। 5 अगस्त को ही महबूबा मुफ्ती को चश्मे शाही गेस्ट हाउस में नजर बंद किया गया था।
इससे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में मांग की गई थी कि उन्हें उनकी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने दिया जाए।
याचिका में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने कहा है कि महबूबा मुफ्ती पिछले एक महीने से नजरबन्द है और अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है। पिछले एक महीने से वो अपनी मां से नहीं मिल सकी हैं।
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये बड़ा फैसला लिया।
आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा इस वक्त चेन्नई में रहती हैं। इससे पहले भी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने की गुहार लगा चुकी हैं।
उन्होंने नजरबंदी के बाद से ही कई बार बयान दिया कि महबूबा मुफ्ती से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है।
हाल ही में इल्तिजा ने आरोप लगाया था कि बार-बार लेटर लिखने के बावजूद उन्हें अपनी मां से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
उन्होंने दावा किया कि सरकार ने बेटी को मां से दूर कर दिया।
इल्तिजा ने कहा था कि हमें मां के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा।
हम चाहते हैं कि मुलाकात हो. मैं भारतीय नागरिक हूं। मेरी मां आतंकी नहीं हैं।
Updated on:
05 Sept 2019 03:15 pm
Published on:
05 Sept 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
