18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को कोर्ट से झटका, जेल से बाहर आना हुआ मुश्किल

हनीप्रीत की जमानत याचिका खारिज पंचकूला दंगों में देशद्रोह के मामले में जेल में बंद हैं पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

2 min read
Google source verification
honeypreet-haryana-police-pti_650x400_51507093376.jpg

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को लेकर बड़ी खबस सामने आई है। हनीप्रीत को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल हनीप्रीत पंचकूला जेल में देशद्रोह के मामले में सजा काट रही है। गुरमीत की चहेती ने अपनी जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हनीप्रीत को बेल देने से इनकार कर दिया है। इस फैसले के बाद हनीप्रीत को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले भी कोर्ट की ओर से हनीप्रीत को राहत नहीं मिली थी। पहले तो कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से ही इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः गृहमंत्री अमित शाह की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया भर्ती, ड़ॉक्टरों की टीम ने की सर्जरी

डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की चहेती हनीप्रीत ने 27 अगस्त को अपनी जमानत को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी।

लेकिन कोर्ट ने हनीप्रीत की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट के इस फैसले ने गुरमीत की चहेती हनीप्रीत को मुश्किल में डाल दिया था।


इससे पहले भी हनीप्रीत की ओर से स्थानीय अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी। इसे भी खारिज कर दिया गया था। यानी हनीप्रीत को कोर्ट से लगातार झटके लग रहे हैं।

स्थानीय अदालत से झटका लगने के बाद हनीप्रीत ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

मौसम विभाग की ओर से जारी हुई बड़ी चेतावनी, देश के 12 राज्यों में अगले कुछ घंटे में होगी भारी बारिश

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की खासमखास रही हनीप्रीत अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगी।

हाई कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।

कोर्ट के फैसले के बाद हनीप्रीत का जमानत पर जेल से बाहर निकलना मुश्किल लग रहा है।

आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अगर कोई शख्स सबसे ज्यादा सुर्खिय़ों में था, तो वो थी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा।

बाबा की सबसे खास और अहम राजदार हनीप्रीत इस वक्त जेल में बंद है।

वो हर दिन जेल से बाहर आने की कवायद कर रही है, लेकिन उसकी तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं।


हनीप्रीत की डेरे में अहम भूमिका थी। वहां होने वाले हर फैसले में उसकी सहमति भी जरूरी होती थी।