19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री अमित शाह अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की टीम ने की सर्जरी

Home Minister Amit Shah को लेकर आई बड़ी खबर अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया गया भर्ती अहमदाबाद में डॉक्टरों की टीम ने की सर्जरी

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बीजेपी में इन दिनों नेताओं की सेहत कुछ ठीक नहीं चल रही है। अमित शाह को भी बिगड़ी सेहत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपने गृह नगर अहमदाबाद पहुंचे। जहां उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि बताया जा रहा है उनकी एक सर्जरी होना था जिसे डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक कर लिया।

जम्मू-कश्मीर से आई सबसे बड़ी खबर, सेना ने हत्थे चढ़े दो खुंखार आतंकी, पाकिस्तान ने रची बड़ी साजिश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हुए।

यहां डॉक्टरों ने एक माइनर सर्जरी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। बताया जा रहा है कि अमित शाह इलाज के बाद घर चले गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को सुबह 9 बजे गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद को केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां पर पहले से ही तैयार डॉक्टरों की टीम ने अमित साह की एक माइनर सर्जरी की है। हालांकि ये सर्जरी किस चीज की थी इसको लेकर अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

लगभग साढ़े 12 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद अमित शाह घर के लिए रवाना हो गए।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के कद्दावर नेताओं के लगातार अस्पताल में चक्कर लग रहे हैं।

हाल में बीजेपी के दो बड़े दिग्गज नेताओं के निधन ने पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जहां हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया वहीं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली भी लंबी बीमारी के बाध एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।