
बीएसएफ ने पाक घुसपैठियों के पास से हथियार बरामद किया। ।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बाद अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां पंजाब से लगते बॉर्डर से भारतीय सीमा क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ कराने के फिराक में है। ऐसे ही एक मामले में सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में अटारी बॉर्डर पर दो घुसपैठियों को मार गिराया है। घुसपैठियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं।
फिलहाल सीमा सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान पाक घुसपैठियों को चेतावनी दी। इसके बाद हुई फायरिंग में बीएसएफ ने दोनों घुसपैठियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। बीएसएफ द्वारा पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह बीएसएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब से लगते सीमा पर घुसपैठ की कोशिश तेज हो गई हैं। इससे पहले 23 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में एक घुसपैठिया भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। इस दौरान बीएसएफ ने उसे मार गिराया था।
Updated on:
17 Dec 2020 08:47 am
Published on:
17 Dec 2020 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
